भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरे अधरों ने गाये जो गीत तुम्हारे / मानोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मानोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:33, 26 अगस्त 2019 के समय का अवतरण

मेरे अधरों ने गाये जो गीत तुम्हारे,
कई युगों के बिखरे सुर संगीत हो गए ।।

दो साँसों की ध्वनियों ने मिल कर बांधे सुर,
हृदयों के दो तार छिड़े गाने को आतुर,
कई समंदर पार क्षितिज में उठीं तरंगें ,
हुआ सृजित तब अनजाने ही राग इक मधुर,
थिरके दो मन एक साथ जब, अहम् खो गए ।।

आँखें पढ़ लेती हों जैसे मन की भाषा,
मौन कथाओ में छुपती विस्तृत परिभाषा,
लिखा हुआ प्रारब्ध कहीं कब बदल सका है,
फिर भी जलती रहती चिंगारी सी आशा,
लाँघ नियति के बन्ध, पथिक दो, एक हो गए ।।

मिश्रित से जो भाव संजोये दो हृद चंचल,
जीवन भर की संचित निधि वे स्मृतियों के पल,
हँसी-ख़ुशी के छंद बिखरते खिलखिल करते,
मन के इक कोने में पलते चिंतित से कल
पर निश्चय के आगे संशय कहीं खो गए||