भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दोनों जहां से जंग किये जा रहे हैं लोग / प्रणव मिश्र 'तेजस'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणव मिश्र 'तेजस' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:23, 9 सितम्बर 2019 के समय का अवतरण

दोनों जहां से जंग किये जा रहे हैं लोग
दोनों जहां का दर्द सहे जा रहे हैं लोग

कितनी उदास शामें अभी देखने को हैं
क्यों एक दो पे आह भरे जा रहे हैं लोग

वो मारका नहीं है कभी इश्क़ से बड़ा
टुकड़ों में जिस पे बँट के लड़े जा रहे हैं लोग

कितना हसीन है ये बिखरने का सिलसिला
जीने के वास्ते भी मरे जा रहे हैं लोग

तेजस वही रफ़ीक़ जिसे चाहते थे कल
उस से बिछड़ के दूर चले जा रहे हैं लोग