भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो सब क़िस्से वो सब फ़रियाद भी देखा करेंगे / प्रणव मिश्र 'तेजस'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणव मिश्र 'तेजस' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:30, 9 सितम्बर 2019 के समय का अवतरण

वो सब क़िस्से वो सब फ़रियाद भी देखा करेंगे
तुम्हारा ख़त तुम्हारे बाद भी देखा करेंगे

चुरा रक्खेंगे कुछ लम्हें किसी सन्दूक में हम
ज़रा ख़ुद को कभी आबाद भी देखा करेंगे

ख़ुशी होगी कभी जब ट्रेन या बस में दिखोगी
बिछड़ कर तुमको हम आज़ाद भी देखा करेंगे

तुम्हारे दिल से होंठो तक अभी दुनिया है मेरी
हुए पत्थर तो हर उफ़्ताद भी देखा करेंगे

ये जो कहती हो तुम फ़रहाद ऐसा मीर वैसा
कल इनके हिज्र की बुनियाद भी देखा करेंगे