भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हयात क्या है मआल-ए-हयात क्या होगा / नौ बहार साबिर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नौ बहार साबिर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:41, 10 अक्टूबर 2019 के समय का अवतरण

हयात क्या है मआल-ए-हयात क्या होगा
तू इस पे ग़ौर करेगा तो ग़म-ज़दा होगा

सँभल-सँभल के जो यूँ पत्थरों पे चलता है
ज़रूर उस की हिफ़ाज़त में आइना होगा

जो कह रहा कि नींद उड़ गई है आँखों से
ये शख़्स पहले बहुत ख़्वाब देखता होगा

सुना किया जो मिरा हाल इस तवज्जोह से
वो अजनबी भी किसी ग़म में मुब्तला होगा

किसी के रब्त-ओ-तअ'श्शुक़ पे इतना नाज़ न कर
हिना का रंग है दो रोज़ में हवा होगा

जवान होता तो पागल हवा से लड़ता भी
दरख़्त था वो पुराना उखड़ गया होगा

ये ख़िश्त-ख़िश्त बिखरता हुआ खण्डर 'साबिर'
कभी न जाने ये किस का महल-सरा होगा