भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज्वार भर आया / महेन्द्र भटनागर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= टूटती शृंखलाएँ / महेन्द्र भट...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:20, 20 अगस्त 2008 के समय का अवतरण

नदी में ज्वार भर आया !
प्रलय हिल्लोल ऊँची
व्योम का मुख चूमने प्रतिपल
उठी बढ़ कर,
किनारे टूटते जाते
शिलाएँ बह रही हैं साथ,
भू को काटती गहरी बनातीं
तीव्र गति से दौड़ती जातीं
अमित लहरें
नहीं हो शांत
आकर एक के उपरांत !
भर-भर बह रही सरिता
कि मानों लिख रहा कवि
वेग से कविता !
बुलाता क्रांति की घड़ियाँ,
भयंकर नाश का सामान
जन-विद्रोह
भीषण आग,
भावावेश-गति ले
ज्वार भर आया !
नदी में ज्वार भर आया !