भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विरोधी शक्तियाँ / महेन्द्र भटनागर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= बदलता युग / महेन्द्र भटनागर }} <...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:40, 20 अगस्त 2008 के समय का अवतरण


घेर रहा है जग को प्रतिपल, उठता जड़ता का काला तम,
बढ़ता जाता है जीवन में, अतिशय क्रन्दन, अतिशय विभ्रम,
छाते जाते अविरल नभ में, काले, भयग्रस्त, अमा-से घन,
मति खो, अनियन्त्रित आज बना निष्प्राणित, अपमानित जीवन !

रोक रहा है कौन उठा कर, आज भुजा से जन का इंजन !
गति प्रेरक पहियों में, अवनति-हित कौन रहा है भर उलझन ?
बर्फ़ीली आँधी में जीवित मानव धधका सेंक रहा है —
कौन दिवाकर-दीपित मुख पर, परदा, ढकने, फेंक रहा है ?

किन पापों की रात क्षितिज से, पथभ्रष्टा बन उतर रही है,
डायन-सी प्रतिमा लेकर, नव युग की झोली कतर रही है,
कौन विरोधी-धारा, फैली बस्ती पर आ दौड़ रही है,
कौन विरोधी धारा, नूतन, दीवारों को तोड़ रही है ?

किसने इस क्षण आभा को कर म्लान, अँधेरे से मन जोड़ा,
अक्षय संचय जिससे रह-रह कर होता जाता है थोड़ा !
जूझो युग के सजग पथिक तुम थक जाने का अवसर न अरे,
रे नाविक ! विधि सोचो ऐसी, जिससे युग-नौका आज तरे !