भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शक्ति जाना नहीं / प्रेमलता त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:46, 30 अक्टूबर 2019 के समय का अवतरण

सरल मातृ की शक्ति जाना नहीं।
विरल तेज पहचान पाना नहीं।

सुयश मान यदि चाहते हो सदा,
विमुख माँ पिता के बिताना नहीं।

कहीं भाग्य से यदि शरण गुरु मिले,
चरण वंदना भूल जाना नहीं।

अमृत सम मिले ज्ञान वापी गहर,
स्वयं डूबने से बचाना नहीं।

हृदय में ललक सीखने की अगर
रहे वह बनी मन हटाना नहीं।

बढ़ो ज्ञान बाँटो सुधी जन कहें,
यहीं भाव मन से मिटाना नहीं।