भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"औरत / प्रताप नारायण सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:54, 7 नवम्बर 2019 के समय का अवतरण
वह बनी है कई पर्तों में
और जीती है अनेक जीवन
एक ही जन्म में।
हर बार खोलती है एक पर्त
और गढ़ती है नया रूप
सृष्टि की अपेक्षाओं के अनुरूप।
फिर हटा देती है उसे
मिटा देती है ख़ुद को;
नई होकर उभरती है
नई अपेक्षाओं के लिए।
उसकी हर पर्त में
होती हैं कई औरतें
कुछ नई तो कुछ पुरानी,
कुछ दुनियावी तो कुछ रूहानी।
कुछ उसे संबल देती हैं
तो कुछ उपहास करती हैं;
कुछ रोकती हैं, टोकती हैं
तो कुछ नया आकाश देती हैं।
वह विचरती है
तमाम पर्तों को सँभाले
इस धरती और अम्बर के बीच
इनकी धुरी को थामे हुये;
बार बार स्वयं को गढ़ती
और मिटाती हुई,
तमाम विसंगतियों से संघर्ष करती,
और पार पाती हुई।