भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये अँधेरे भी रहेंगे / प्रताप नारायण सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप नारायण सिंह |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
{{KKCatNavgeet}}
 
{{KKCatNavgeet}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
 
ये अँधेरे भी रहेंगे
 
ये अँधेरे भी रहेंगे
 
और उजाले भी रहेंगे
 
और उजाले भी रहेंगे

00:58, 7 नवम्बर 2019 का अवतरण


ये अँधेरे भी रहेंगे
और उजाले भी रहेंगे

तप्त मरुथल में क्षुधा के
चौंधियाती धूप होगी
तौलती पौरुष मनुज का
मृगतृषा बहु-रूप होगी

और कुछ लटके हुए
ऊपर निवाले भी रहेंगे

कुछ कहेंगे नित्य ही
बेरंग मौसम की कथाएँ
कुछ उकेरेंगे सदा ही
पतझड़ों की चिर व्यथाएँ

ताप पीकर, कुछ बसंती
गीत वाले भी रहेंगे

कुछ पहनकर नाचते
नरमुंड के गलहार होंगे
क्रन्दनों के शोर में
मदमत्त से हुंकार होंगे

बीच उनके लोग
पक्षी-श्वेत पाले भी रहेंगे

घोष "सच हरिनाम" के संग
कारवाँ बढ़ता रहेगा

इन मसानों का धुआँ
यूँ ही सतत चढ़ता रहेगा
पालने नित सोहरों के
साथ डाले भी रहेंगे