भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदमियत / राजेन्द्र देथा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र देथा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:57, 29 नवम्बर 2019 के समय का अवतरण

आदमी मनुष्य का
सबसे समझदार धन था
इक दिन ब्याहना ही था
आदमी जो ठहरा
बारात चल पड़ी थी
दूल्हा अपनी मां का स्तनपान
की रीति को कर निकल गया
 "शालकटार" लेकर
माँ खातिर बहू लाने
माँ वापिसी की बाट जोह रही
घर में मांडणे मांड रही थी।
आ भी गयी बारात
बधाया गया उन्हें
केसरिया गाया गया
कुछ दिन लाड-कोड में बीत गए
भाई दो ही थे सम्प इस कदर था
कि दो ही दोनों के न थे
सम्प्रति पर बवाल उठा
माँ हमेशा छोटे के साथ रही है
बहू ने माताजी को खूब कोसा
गालियाँ तक दी
आखिर छोड़ वह घर चल दिया
वह दूर कहीं किसी शहर में
माँ के मरने तक
सनद रहे आदमी एक समझदार धन था
पर वह कामेच्छा व सुंदरता पर मर सा गया!