भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारी याद / महेन्द्र भटनागर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= अंतराल / महेन्द्र भटनागर }} <poem> ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:30, 29 अगस्त 2008 के समय का अवतरण
बस, तुम्हारी याद मेरे साथ है !
आज यह बेहद पुरानी बात की
ध्यान में फिर बन रही तसवीर क्यों ?
आज फिर से उस विदा की रात-सा
आ रहा है नयन में यह नीर क्यों ?
सिर्फ़ जब उन्माद मेरे साथ है !
कह रही है हूक भर यह चातकी
‘प्रेम का यह पंथ है कितना कठिन,
विश्व बाधक देख पाता है नहीं
शेष रहती भूल जाने की जलन !’
बस, यही फ़रियाद मेरे साथ है !
पर, तुम्हारी याद जीवन-साध की
वह अमिट रेखा बनी सिन्दूर की ;
आज जिसके सामने किंचित् नहीं
प्राण को चिंता तुम्हारे दूर की,
देखने को चाँद मेरे साथ है !
1949