भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम न जाओ सुनयने! / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=आँस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:01, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण

दिल का दर्द न समझे कोई ।

दुनिया में आसान बहुत है
अरमानों की सेज सजाना,
पर जग में सबसे मुश्किल है
सच्चे मन से प्रीत निभाना।
अपने आँसू पी जाऊँगा
रात-रात भर वह है रोई।

चलते-चलते प्रणय -पंथ पर
पड़े फफोले हैं पगतल में,
आँसू सूख चुके आँखों के
विरह-व्यथा के इस मरुथल में।
बस नीरव आहें अंतर में
मन की कोमलता अब खोई।

उर में आग, प्यास अधरों पर
मन-उपवन उजड़ा पतझर-सा ,
बिखर गए वो ढाई-आखर
हुआ हृदय पीड़ित मधुकर-सा।
मैंने जिसका हित चाहा था
उसके उर भी पीड़ा बोई।