भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ार रख दो गुलाब ले जाओ / कुसुम ख़ुशबू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुसुम ख़ुशबू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:35, 6 मार्च 2020 के समय का अवतरण

ख़ार रख दो गुलाब ले जाओ
हां यही इंतेख़ाब ले जाओ

उन चरागों में रोशनी कम है
 मेरे चेहरे की ताब ले जाओ

 मैंने पहरों तुम्हीं को सोचा है
 तुम ग़ज़ल का ख़िताब ले जाओ

 तुमको हर पल नया उरूज मिले
 मेरे सारे सवाब ले जाओ

 बाग़बां ने कहा खिज़ाओं से
 हर कली का शबाब ले जाओ

मेरी ख़ामोशियों को समझो तुम
 और सारे जवाब ले जाओ

 मेरे अल्फ़ाज़ बामआनी हैं
आओ ख़ुशबू ये बाब ले जाओ