भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अधूरे सपने / संतोष श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:10, 23 मार्च 2020 के समय का अवतरण
उसने चाँद की उज्ज्वलता में
सपने बुने
लेकिन उनमें से एक फंदा
बुनने से रह गया
वह उस शहर में थी
जहाँ घर नहीं
बेघर रहते थे लोग
जहाँ बंद गलियाँ खुलती थीं
ठीक खाड़ी के मुहाने पर
जहाँ जहरीली हवा के बावजूद
गूँजती थी
रांझे की बांसुरी कभी-कभी
वह उस शहर में रहती रही
उम्र का सूरज ढलने तक
जब जीवन की चादर
तहा कर किनारे टिकाई
तो देखा अधूरे बुने सपने
नींद की पहुँच से दूर
टंग गए थे आसमान में
धुने हुए बादलों की तरह
