भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"संवादहीनता / प्रगति गुप्ता" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रगति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:24, 1 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण
शब्दों को सिरों से बाँधें रखिए
कुछ मेरी कुछ अपनी
कहते-सुनते रहिये...
ये खामोशियांं भी बहुत तन्हा—सी हैं
शब्दों के खोते ही
सरक कर घर बसा लेती हैं...
रिश्तों में फ्रिक से जुड़े
ख्यालों में दूरियाँ बना देती हैं...
व्यस्त तो बेशक़ रहिये
पर शब्दों के तारों को
मज़बूती से बाँध कर रखिए
खामोशियांं बहुत तन्हा सी हैं
उन्हें रिश्तों में बसने ना दीजिए
उन्हें रिश्तों में आने ना दीजिए...