भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"माहिये-२ / वसुधा कनुप्रिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वसुधा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:38, 8 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण
दुश्मन तुम आओ तो
नाम मिटा देंगें
तुम पैर बढ़ाओ तो
नापाक इरादे रख
देखो ना हमको
मर जाओगे तक तक
कुल ऐसे तार रहे
बेटे की ख़ातिर
बेटी को मार रहे
बदरा तो छाये हैं
बरसें तो जानें
मन को भरमाये हैं
पानी ही पानी है
फसलें डूब गई
रोती ज़िंदगानी है
चोरी तो चोर करे
भाग विदेस गये
जनता अब शोर करे
पढ़ लिख के वो जाते
अमरीका लन्दन
माँ बाबुल ग़म खाते
आश्रम में छोड गये
मात पिता से वो
मुख ऐसे मोड़ गये