भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रावण वध / राघव शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राघव शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:02, 24 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण

पथ पर राजाराम खड़े हैं, रथ पर वह लंकेश खड़ा है
यह निर्णायक युद्ध बड़ा है

तभी स्वर्ग से उतरा है रथ
प्रभु श्रीराम चढ़े हैं उस पर
एक ओर शिव भक्त दशानन
एक ओर शिव के प्रभु रघुवर
प्रभु ने कितना ही समझाया, लेकिन जिद पर दुष्ट अड़ा है

इस धरती से उस अंबर तक
रावण दिखलाता निज माया
एक साथ इकतीस शरों को
प्रभु ने है अब धनुष चढ़ाया
निश्चित ही फूटेगा अब तो, भरा पाप का आज घड़ा है

दस शर में दस शीश कटे हैं
बीस शरों में बीस भुजाएं
और एक शर लगा नाभि में
गूंज उठी है सभी दिशाएं
महाप्रतापी रावण देखो ,आज भूमि पर मरा पड़ा है