भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गुमनाम बंजारे / राघव शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राघव शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:13, 24 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण
नैन में हैं अश्रु गीले
राह में काँटे नुकीले
पांव में हैं जख़्म गहरे
छांव पाकर भी न ठहरे
लादकर काँधे पे अपने दर्द दुख सारे
चल पड़े अपनी डगर गुमनाम बंजारे।
दोष सारे सिर चढ़ाकर
भार चिन्ता का उठाकर
ओढ़कर अवसाद तन पर
वेदना के वसन मन पर
देह है जर्जर भटकते हैं थके हारे
चल पड़े अपनी डगर गुमनाम बंजारे।
होंठ पर ताले लगाकर
दाँत में उंगली दबाकर
पत्थरों से चोट खाये
घाव पर माटी लगाये
पार करके संकटों के सिंधु सब खारे
चल पड़े अपनी डगर गुमनाम बंजारे।
पीर को उर में सम्हाले
विघ्न के उपवीत डाले
लेपकर दुर्भाग्य चन्दन
चूमकर हर एक बन्धन
देखते हैं आसमां के टूटते तारे
चल पड़े अपनी डगर गुमनाम बंजारे।