भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जीरो / हिमानी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हिमानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:35, 23 मई 2020 के समय का अवतरण
अकेले कितना उदास दिखता है जीरो
जैसे कोई अस्तित्व ही न हो
जैसे ही कोई संख्या करीब आकर खड़ी होती है
ऐसे लगता है- खिल उठा हो
कुछ होकर भी
जीरो के बिना संख्या, ज्यादा कुछ नहीं हो पाती
कुछ न होकर भी
संख्या के साथ, जीरो बहुत कुछ हो जाता है
जिंदगी, जीरो जैसी हो गई है
जिसे हर वक्त
एक संख्या की तलाश है।