"सभी अफ़सर उनके / बैर्तोल्त ब्रेष्त" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:12, 2 जून 2020 के समय का अवतरण
वो सब कुछ करने को तैयार
सभी अफ़सर उनके
जेल और सुधार-घर उनके
सभी दफ़्तर उनके
कानूनी क़िताबें उनकी
कारख़ाने हथियारों के
पादरी प्रोफ़ेसर उनके
जज और जेलर तक उनके
सभी अफ़सर उनके
अख़बार, छापेखाने
हमें अपना बनाने के
बहाने चुप कराने के
नेता और गुण्डे तक उनके
एक दिन ऐसा आएगा
पैसा फिर काम न आएगा
धरा हथियार रह जाएगा
और ये जल्दी ही होगा
ये ढाँचा बदल जाएगा
ये ढाँचा बदल जाएगा
ये ढाँचा बदल जाएगा
'माँ' नामक नाटक से
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अज्ञात