भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ईश / मनीष मूंदड़ा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 17: पंक्ति 17:
 
कई अधूरी बातों को चुपचाप पूरा किया है
 
कई अधूरी बातों को चुपचाप पूरा किया है
 
मेरे मन ने
 
मेरे मन ने
जब मैं दुरूखी होता हूँ
+
जब मैं दुखी होता हूँ
 
मन भी थोड़ी देर साथ देता है
 
मन भी थोड़ी देर साथ देता है
 
पर फिर सम्भालता है मुझे  
 
पर फिर सम्भालता है मुझे  
पंक्ति 24: पंक्ति 24:
 
चलने की राह देता है  
 
चलने की राह देता है  
 
मन ही मेरा दोस्त है  
 
मन ही मेरा दोस्त है  
मन ही मेरा ईश  
+
मन ही मेरा ईश!
 
</poem>
 
</poem>

07:47, 23 जुलाई 2020 के समय का अवतरण

मन ही मेरा दोस्त है
मन रहा है साथ हमेशा
मेरे अधूरेपन को सँवारता
डर के कण निकलता
मेरे साथ मेरे सपनों को पालता
इस मन का साथ रहा है मेरे साथ
कई बार सम्भाला है मन ने
एकाकी से उबारा है मन ने
कई अधूरी बातों को चुपचाप पूरा किया है
मेरे मन ने
जब मैं दुखी होता हूँ
मन भी थोड़ी देर साथ देता है
पर फिर सम्भालता है मुझे
मन ही है जो विश्वास देता है
ख़ुशियों की चाह देता है
चलने की राह देता है
मन ही मेरा दोस्त है
मन ही मेरा ईश!