भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कड़ुआ पाठ / हरिवंशराय बच्चन

80 bytes removed, 15:42, 27 जुलाई 2020
{{KKRachna
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}<poem>एक दिन मैंने प्‍यार प्यार पाया, किया था, और प्‍यार प्यार से घृणा तक 
उसके हर पहू को एकांत में जिया था,
 
और बहुत कुछ किया था,
 जो मुझसे भाग्‍यवानभाग्यवान-उभागे करते हैं, भोगते हैं, 
मगर छिपाते हैं;
 मैंने छिपाए को शब्‍दों शब्दों में खोला था, 
लिखा था, गया था, सुनाया था,
 :::कह दिया था, गीत में, काव्‍य काव्य में, ::क्‍यों क्यों कि सत्‍य सत्य कविता में ही बोला जा सकता है। :::X X X 
निचाट में अकेला खड़ा वह प्रसाद
 एक रहस्‍य रहस्य था, भेद-भरा, भुतहा; 
बहुतों ने सुनी थी
 
रात-विरात, आधी रात
 एक चीख, पुकार, प्‍यार प्यार का मनुहार, मदमस्‍तों मदमस्तों का तुमुल उन्‍मादउन्माद, अट्टहास, 
कभी एक तान, कभी सामूहिक गान,
 
दुखिया की आह, चोट खाए घायल की कराह,
 
फिर मौन (मौत भी सुना जा सकता)
 पूछता-सा क्‍याक्या? कब? कहाँ? कौन? कौ...न?... 
मैं भी भूत हो जाऊँ, उसके पूर्व सोचा,
 
एक पारदर्शी द्वार है जो खोला जा सकता है।
 भूतों का भोजन है भेद, रहस्‍यरहस्य, अंधकार; 
भूतों को असह्य उजियार,
 :::पार देखती आँख, 
पार से उठता सवाल।
 
भूतों की कचहरी भी होती है।
 
हो चुका है मुझसे अपराध,
 भूतों का दल तन्‍नायातन्नाया-भिन्‍नायाभिन्नाया, मुझ पर टूट 
माँग रहा है मुझसे
 ::अपने होने का सबूत। ::दरिया में डूबता सूरज, ::झुरमुट में अटका चाँद, ::बादल में झाँकते तारे, ::हरसिंगार के झरते फूल, ::दम घोंटती सी हवा, ::विष घोलती-सी रात, ::पाँवों से दबी दूब, ::घर दर दीवार, ::चली, छनी राह 
पल, छिन, दिन, पाख, मास-
 
समय का सारा परिवार-
 :::मूक!  मेरे श्‍ब्‍दों श्ब्दों के सिवा कोई नहीं है मेरा गवाह। 
मैंने महसूस कर ली है अपनी भूल,
 
सीख लिया है कड़ुआ पाठ,
 ::पारदर्शी द्वार नहीं खोला जा सकता है। ::सत्‍य सत्य कविता में ही बोला जा सकता है।</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
16,441
edits