भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गंगा - 1 / एस. मनोज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एस. मनोज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:57, 3 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

निर्मलता का दीप जला दो
गंगा जल सबको लौटा दो

गंगा भारत की गरिमा है
गरिमा इनकी और बढ़ा दो

पावनता जिसने सिखलायी
पावनता तुम उनकी ला दो

गंगा तो जन-जन की माँ है
जाति धर्म से इन्हें हटा दो

यह मेहनतकश की गंगा है
जहर मुक्त तुम इसे बना दो

विद्यापति का लिखा हुआ पद
गंगा तट पर फिर से गा दो