भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जाने इस में शौक़ के कितने सफ़ीने ग़र्क़ हैं / रमेश तन्हा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तन्हा |अनुवादक= |संग्रह=तीसर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:32, 13 अगस्त 2020 के समय का अवतरण
जाने इस में शौक़ के कितने सफीने ग़र्क़ हैं
है दिले-बेज़ार अपना गोया कुलज़ुम की तरह
कितनी उम्मीदों के कितने ही दफीने ग़र्क़ है
जाने इस में शौक़ के कितने सफीने ग़र्क़ हैं
ज़िन्दगी के सब सलीके सब क़रीने ग़र्क़ हैं
हैं तलातुम-खेज़ियां इसमें जहन्नुम की तरह
जाने इस में शौक़ के कितने सफीने ग़र्क़ हैं
है दिले-बेज़ार अपना गोया कुलज़ुम की तरह।