भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"डूबते सूरज का मंज़र ख़ूबसूरत है, मगर / रमेश तन्हा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तन्हा |अनुवादक= |संग्रह=तीसर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:44, 13 अगस्त 2020 के समय का अवतरण
डूबते सूरज का मंज़र ख़ूबसूरत है, मगर
डूबते सूरज का ये मंज़र कहीं मक़तल न हो
पुर फ़रेबो-खुशनुमा-ओ-पुरअसर है किस क़दर
डूबते सूरज का मंज़र ख़ूबसूरत है, मगर
इसके बाद आना है काली रात का अंधा सफ़र
सुर्ख़-रूई देख कर आफाक की पागल न हो
डूबते सूरज का मंज़र ख़ूबसूरत है, मगर
डूबते सूरज का ये मंज़र कहीं मक़तल न हो।