भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार से भी क्यों देखे, सिरफिरी हवा मुझको / रमेश तन्हा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तन्हा |अनुवादक= |संग्रह=तीसर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:45, 13 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

साँचा:KKCatTraile

 
प्यार से भी क्यों देखे, सिरफिरी हवा मुझको
शाख़ पर तो हूँ लेकिन एक ज़र्द पत्ता है

बद-हवास रखती है, उसकी हर अदा मुझको
प्यार से भी क्यों देखे, सिरफिरी हवा मुझको
ज़िन्दगी दिखाती है रोज़ आइना मुझको

पस उसी के सदक़े से, बार बार कहता हूँ

प्यार से भी क्यों देखे, सिरफिरी हवा मुझको
शाख़ पर तो हूँ लेकिन एक ज़र्द पत्ता है।