भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शिवरात्रि / सुरेन्द्र डी सोनी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सुरेन्द्र डी सोनी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:55, 17 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

तुम्हारा दोष
कैसे कह दूँ
पशुपति
तुमने तो
ख़ुद को गढ़ा नहीं

हमने ही
बनाया देवता
तुम्हें काम का

हमने ही
तय की तिथि
तुम्हारी प्रणय-रात्रि की

हमने ही
रचे मंत्र
तुम्हारे अभिषेक के

हम ही
माँगते रहे वरदान
चिर यौवन का...

इस बार भी वरदान के पिपासुओं ने
ख़ूब मनाई
तुम्हारी प्रणय-रात्रि

तुम्हारे मन्दिरों के बाहर
नालियों में
बहता देखा
ख़ून मैंने निरीह पशुओं का

लोग
जिसे दूध कहते रहे..!