भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सारी नश्वरता के बीच / रमेश ऋतंभर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश ऋतंभर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:43, 17 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

एक दिन
सब कुछ ख़ाक में मिल जायेगा
कुछ भी शेष नहीं रहेगा
यह रुप
यह सौंदर्य
यह देह
यह दुनिया
कुछ भी नहीं
हाँ, कुछ भी नहीं।
पर फिर भी
सारी नश्वरता के बीच
एक 'शब्द' बच रहेगा
समूचे ब्रह्मांड में भटकता कहीं
जो भटकते-भटकते पहुँच जायेगा
एक दिन
किसी कवि के पास
अपने सही ठिकाने पर
भाव की
एक भरी-पूरी दुनिया बनाने के लिए
सब कुछ ख़त्म होने के बाद भी।