भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वक़्त का दरिया तो हम पार नहीं कर सकते / विक्रम शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विक्रम शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:46, 24 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

वक़्त का दरिया तो हम पार नही कर सकते
करना चाहे भी तो हम यार नही कर सकते

भूल जाना भी कोई काम हुआ करता है
काम ये आपके बीमार नही कर सकते

हारते शख़्स ने आखिर में दलीलें छोड़ी
अब निहत्थे पे तो हम वार नही कर सकते

वादा कर सकते है आएँगे न तेरी जानिब
हाँ मगर बीच में दीवार नही कर सकते

क्यूँ सदा ढूँढने होते है बहाने हम को
क्यूँ कभी खुल के हम इन्कार नही कर सकते

हमसे इज़हार के आदाब नही हो पाये
हम किसी शाख को मिस्मार नही कर सकते

दूसरे इश्क़ में पहले सा भरम मत रखना
एक गलती तो कई बार नही कर सकते

हम कहीं ले चले ये जिस्म उदासी के बगैर
खुद को अब इतना भी तैयार नही कर सकते