भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दश्त में यार को पुकारा जाए / विक्रम शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विक्रम शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:13, 28 अगस्त 2020 के समय का अवतरण
दश्त में यार को पुकारा जाए
क़ैस साहब का रूप धारा जाए
मुझको डर है कि पिंजरा खुलने पर
ये परिंदा कहीं न मारा जाए
दिल उसे याद कर सदा मत दे
कौन आता है जब पुकारा जाए
दिल की तस्वीर अब मुकम्मल हो
उनकी जानिब से तीर मारा जाए
लाश मौजों को हुक्म देती है
ले चलो जिस तरफ किनारा जाए
दिल तो है ही नहीं हमारा फिर
टूट जाए तो क्या हमारा जाए
ये तिरा काम है नये महबूब
डूबते शख़्स को उभारा जाए