भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कोई लड़की है रौशनी जैसी / अजय सहाब" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय सहाब |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:41, 5 सितम्बर 2020 के समय का अवतरण
कोई लड़की है रौशनी जैसी
आंसुओं में छुपी हंसी जैसी
वो जो देखे तो शेर हो जाएँ
उसकी आँखें हैं शाइरी जैसी
दूर तुझसे कहाँ मैं जाऊँगा?
ये मुहब्बत है हथकड़ी जैसी
मेरी हर रात ही दिवाली है
तेरी यादें हैं फुलझड़ी जैसी
सारी दुनिया में कोई चीज़ नहीं
मेरे हमदम की सादगी जैसी
चाल तेरी है ऐसी मस्ताना
एक बहती हुई नदी जैसी
कैसे लम्हों में ख़त्म कर दूँ मैं ?
उसकी बातें हैं इक सदी जैसी