भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हमारी बेबसी बोली है कुछ-कुछ / अंबर खरबंदा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंबर खरबंदा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:30, 7 सितम्बर 2020 के समय का अवतरण
हमारी बेबसी बोली है कुछ-कुछ
ये दुनिया तब कहीं समझी है कुछ-कुछ
जो सुनता है दिमाग़-ओ-दिल से यारो!
उसी से ज़िंदगी कहती है कुछ-कुछ
न उलझाओ फ़रेबों में हमें तुम
के दुनिया हमने भी देखी है कुछ-कुछ
कभी फ़ुर्सत हो तो सुन जाओ तुम भी
हमारी ख़ामुशी कहती है कुछ-कुछ
हमें बिछड़े ज़माना हो गया है
अभी भी मुझ में तू बाक़ी है कुछ-कुछ
उलझती है ये दिल वालों से अक्सर
ये दुनिया सरफिरी लगती है कुछ-कुछ