भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अँधेरी रात को दिन के असर में रक्खा है / नुसरत मेहदी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नुसरत मेहदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:53, 7 सितम्बर 2020 के समय का अवतरण
अँधेरी रात को दिन के असर में रक्खा है
चराग़ हम ने तिरी रहगुज़र में रक्खा है
ये हौसला जो अभी बाल-ओ-पर में रक्खा है
तुम्हारी याद का जुगनू सफ़र में रक्खा है
मकाँ में सोने के शीशे के लोग हों जैसे
किसी का नूर किसी की नज़र में रक्खा है
ये चाहती हूँ इन्ही दाएरों में जाँ दे दूँ
कुछ इतना सोज़ ही रक़्स-ए-भँवर में रक्खा है
पलक झपकते ही तहलील हो न जाए कहीं
अभी तो ख़्वाब सा मंज़र नज़र में रक्खा है
मुझे तो धूप के मौसम क़ुबूल थे लेकिन
ये साया किस ने मिरी दोपहर में रक्खा है