भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये सोचिए कि क्यों हवा पे ज़ोर चल नहीं रहा / नुसरत मेहदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नुसरत मेहदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:00, 7 सितम्बर 2020 के समय का अवतरण

ये सोचिए कि क्यों हवा पे ज़ोर चल नहीं रहा
किसी भी रुख़ से आप का चराग़ जल नहीं रहा

ग़लत है ये कि वक़्त की जबीं पे बल नहीं रहा
मगर ये पहली बार है कि बल निकल नहीं रहा

मैं आज़माइशों में उस मक़ाम तक तो आ गई
कि आग में खड़ी हूँ और जिस्म जल नहीं रहा

सफ़र में एक हुजूम था मगर ये राज़ अब खुला
कि कोई भी यहाँ किसी के साथ चल नहीं रहा

हरारतें तो आ गईं तमाज़तों तलक मगर
है दरमियाँ जो बर्फ़ कि पहाड़ गल नहीं रहा