भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आप तो इश्क़ में दानाई लिए बैठे हैं / नुसरत मेहदी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नुसरत मेहदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:01, 7 सितम्बर 2020 के समय का अवतरण
आप तो इश्क़ में दानाई लिए बैठे हैं
और दिवाने हैं कि रुस्वाई लिए बैठे हैं हम
ख़ाना-ए-हिज्र में यादें तिरी रक़्साँ होंगी
हम इसी शौक़ में तन्हाई लिए बैठे हैं
तजरबा हम पे तग़ाफ़ुल का न कीजे वर्ना
कुछ हुनर हम भी करिश्माई लिए बैठे हैं
एक मुद्दत से वो वहशत है कि बस क्या कहिए
घर में हम इक दिल-ए-सहराई लिए बैठे हैं
तक़्वियत अज़्मत-ए-किरदार से पाई है कि हम
ना-तवानी में तवानाई लिए बैठे हैं
तालियाँ आज यहाँ ख़ूब बजेंगी 'नुसरत'
सब के सब अपने तमाशाई लिए बैठे हैं