भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्तुति / रोहित रूसिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:31, 19 सितम्बर 2020 के समय का अवतरण

मेरे देश तुझको
मेरा नमन
कितनी सुहानी धरती तेरी
पावन तेरा गगन

मंत्रों-सी
पावन धरती है
सबका अभिनन्दन
करती है
जीवन की साँसे हैं सबमें,
जड़ हो या चेतन

पवन तेरी है
चंचल चंचल
गीत सुनाये मंगल-मंगल
हर मौसम
खुशियों का मौसम
पतझड़ या सावन

खिलती हुई
कली ना तोड़ें
अपनों को अपनों से जोड़ें
महकाना है
उपवन अपना
अपना ये आँगन

ना हो भाषा
राग-द्वेष की
बोली मीठी प्रेम-देश की
लोभ, निराशा
स्वार्थ, तिकड़में,
आज करें तर्पण

अपना देश है
अपना साथी
जैसे एक दीया और बाती
चलो किरण
बन जाएँ हम तुम
दुनिया हो रोशन

मेरे देश तुझको
मेरा नमन