"एक फन्तासी / लुईज़ा ग्लुक / मंगलेश डबराल" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लुईज़ा ग्लुक |अनुवादक=विनोद दास |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 12: | पंक्ति 12: | ||
नई-नई अनाथ । वे दोनों हाथ बाँध कर बैठती हैं, | नई-नई अनाथ । वे दोनों हाथ बाँध कर बैठती हैं, | ||
नए जीवन के बारे में कुछ तय करने के सवाल पर सोचती हुईं । | नए जीवन के बारे में कुछ तय करने के सवाल पर सोचती हुईं । | ||
+ | |||
फिर वे क़ब्रिस्तान जाती हैं, कुछ तो | फिर वे क़ब्रिस्तान जाती हैं, कुछ तो | ||
पहली बार । उन्हें रोने से डर लगता है, | पहली बार । उन्हें रोने से डर लगता है, | ||
पंक्ति 18: | पंक्ति 19: | ||
कुछ शब्द कहना, कभी | कुछ शब्द कहना, कभी | ||
खुली हुई क़ब्र में मिट्टी डालना । | खुली हुई क़ब्र में मिट्टी डालना । | ||
+ | |||
और उसके बाद सभी घर लौटते हैं, | और उसके बाद सभी घर लौटते हैं, | ||
जो अचानक मातमपुर्सी करने वालों से भर गया है । | जो अचानक मातमपुर्सी करने वालों से भर गया है । | ||
+ | |||
विधवा सोफ़े पर बैठ जाती है, एकदम धीर-गम्भीर, | विधवा सोफ़े पर बैठ जाती है, एकदम धीर-गम्भीर, | ||
लोग एक-एक कर उससे मिलने के लिए आगे आते हैं, | लोग एक-एक कर उससे मिलने के लिए आगे आते हैं, |
23:59, 8 अक्टूबर 2020 का अवतरण
मैं आपको कुछ बताती हूँ : हर दिन
लोग मर रहे हैं । और यह सिर्फ शुरुआत है ।
हर दिन अन्त्येष्टि-स्थलों में नई विधवाएँ जन्म लेती हैं,
नई-नई अनाथ । वे दोनों हाथ बाँध कर बैठती हैं,
नए जीवन के बारे में कुछ तय करने के सवाल पर सोचती हुईं ।
फिर वे क़ब्रिस्तान जाती हैं, कुछ तो
पहली बार । उन्हें रोने से डर लगता है,
कभी रुलाई न आने से । फिर कोई उनकी तरफ झुकता है
उन्हें बताता है कि आगे क्या करना है, जिसका मतलब हो सकता है
कुछ शब्द कहना, कभी
खुली हुई क़ब्र में मिट्टी डालना ।
और उसके बाद सभी घर लौटते हैं,
जो अचानक मातमपुर्सी करने वालों से भर गया है ।
विधवा सोफ़े पर बैठ जाती है, एकदम धीर-गम्भीर,
लोग एक-एक कर उससे मिलने के लिए आगे आते हैं,
कभी उसका हाथ थामते हैं, कभी गले लगाते हैं,
उसके पास कहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है,
वह उन्हें शुक्रिया कहती है, आने के लिए शुक्रिया ।
मन ही मन वह चाहती है कि वे चले जाएँ.
वह लौटना चाहती है क़ब्रिस्तान में,
बीमारी वाले कमरे में, अस्पताल में । वह जानती है
कि यह सम्भव नहीं है । लेकिन वही उसकी अकेली उम्मीद है,
पीछे लौटने की इच्छा । थोड़ा सा ही पीछे,
बहुत पीछे विवाह और पहले चुम्बन तक नहीं ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल