भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"व्यामोह जीवन के लिए / शंकरलाल द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंकरलाल द्विवेदी |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

10:50, 24 नवम्बर 2020 का अवतरण

व्यामोह जीवन के लिए

सुख का शुभागमन ही नहीं, दुःख का समापन भी नहीं।
फिर क्यों मिला इतना प्रबल व्यामोह जीवन के लिए।।

आलोक की कोई किरण,
देती नहीं मुझको शरण।
तम जो विरासत में मिला,
धरता रहा अभिनव चरण।
निर्वेद-दीपक-ज्योति पर,
संकल्प-शलभ मिटा दिए।
निष्फल प्रतीक्षा ने, मरण-
के साज़ सकल जुटा दिए।
ऋत् का निदर्शन ही नहीं, मत का समर्थन भी नहीं।
फिर क्यों मिली इतनी ललक, दो गीत सर्जन के लिए।।

‘अथ्’ ‘इति’ अहम् की तोल दी,
निष्काम बन जिनके लिए।
अधिकृत-समर्पित है अभी-
तन-मन सभी उनके लिए।
अवसाद! नीरस रेणु में,
सरसिज-जलज खिलते नहीं।
इतनी विशद भू पर कहीं-
सहृदय स्वजन मिलते नहीं।
भ्रम का समर्पण ही नहीं, निर्मल मनो-दर्पण नहीं।
फिर क्यों विवक्षा है विकल अनुरूप-दर्शन के लिए।।

गत विस्मरण होता नहीं,
आगत उपेक्षित क्यों करूँ?
निर्वह अनागत में कहो-
किस कल्पना के रंग भरूँ?
उद्गम-विलय के बीच में,
जो कुछ मिले, है वेदना।
कैसे भरूँ घट में गरल?
कब तक करूँ अह्वेलना?
समुचित विभाजन ही नहीं, नृण-नति-प्रतारण भी नहीं।
फिर क्यों नयन रोते रहे, अनुराग-अर्जन के लिए।।

अपवित्र मंगल-कलश हूँ,
उपयोग कोई क्यों करे?
कल्मष अवनि के पी गया,
मधुरस गगन क्यों कर भरे?
जब तू 'युधिष्ठिर-राम' से-
नादान छल करती रही।
चिर् नींद! मेरी श्वास ही
क्यों अंक में भरती नहीं?
यह तन सनातन ही नहीं, यह मन 'जनार्दन' भी नहीं।
फिर क्यों सुमन विकसित हुए, सुख-जल-निमज्जन के लिए।।
-27 जुलाई, 1964