भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ नमन तेरे चरण में / नवीन कुमार सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:43, 18 दिसम्बर 2020 के समय का अवतरण

कर्मयोगी हम बनें और शुद्घता हो आचरण में
माँ नमन तेरे चरण में, माँ नमन तेरे चरण में

कर्ज से हम मुक्त हों और देश हो समृद्ध मेरा
काम सबके हाथ में हो, तब सपन हो सिद्ध मेरा
भूख की नागिन डसे ना अब किसी को इस चमन में
माँ नमन तेरे चरण में, माँ नमन तेरे चरण में

इस धरा को दिव्यताएं नित्य नूतन सदन मानें
नारियाँ सामर्थ्यशाली स्वयं का अस्तित्व जानें
अब न अबला शब्द पाया जाए जग के व्याकरण में
माँ नमन तेरे चरण में, माँ नमन तेरे चरण में

खेत में बस हल चले, ना फाँसियों की डोरियाँ हो
चैन के बिस्तर पे हँसती मुस्कुराती लोरियाँ हो
प्रार्थना यह कर रहे हैं, हम खड़े तेरी शरण में
माँ नमन तेरे चरण में, माँ नमन तेरे चरण में