भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घर में डाली गई है फूट बहुत / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> घर में ड...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:49, 18 दिसम्बर 2020 के समय का अवतरण

घर में डाली गई है फूट बहुत
अपना रिश्ता है पर अटूट बहुत

आना जाना लगा है यादों का
आज मसरूफ़ है ये रूट बहुत

कौन कहता है काम काज नहीं
आज कल बिक रहा है झूट बहुत

दिल नहीं अब हमारे क़ाबू में
हमने दे दी थी इस को छूट बहुत

ग़म नहीं कोई, दुख नहीं कोई
बोलता हूँ मैं ख़ुद से झूट बहुत