भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इक दूजे के नाम से डर तक़्सीम हुए / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> इक दूजे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:54, 18 दिसम्बर 2020 के समय का अवतरण
इक दूजे के नाम से डर तक़्सीम हुए
दोनों जानिब ही ख़ंजर तक़्सीम हुए
बटवारे की नौबत बाद में आई है
पहले हम अंदर अंदर तक़्सीम हुए
सरदारी का शोक़ सभी के अंदर था
लश्कर वाले रस्ते भर तक़्सीम हुए
फूलों की तो सिर्फ़ नुमाइश थी लेकिन
सारी बस्ती में पत्थर तक़्सीम हुए
भूल गए मां बाप को जल्दी जल्दी में
घर तक़्सीम हुआ ज़ेवर तक़्सीम हुए