भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शजर पे बैठे हुए हैं पंछी तनाव में सब / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> शजर पे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
05:17, 18 दिसम्बर 2020 के समय का अवतरण
शजर पे बैठे हुए हैं पंछी तनाव में सब
अभी शिकारी हैं अपने अपने पड़ाव में सब
मोहब्बतें हो रही हैं ज़ख़्मी किसे ख़बर है
अभी हैं मसरूफ़ अपने रिश्ते चुनाव में सब
नहीं तुम ऐसे नहीं हो जैसा ये पढ़ रहे हैं
हमें पता है क़सीदा-ख़्वाँ हैं दबाव में सब
बना के दिन भर मिरी अयादत को इक बहाना
नमक लगाने को आते रहते हैं घाव में सब
तुम्हारे अंदर के आदमी से नहीं हैं वाक़िफ़
ये लोग बैठे हुए हैं काग़ज़ की नाव में सब