भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इतना अच्छा हूं अदाकार छुपा देता हूं / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> इतना अच...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:57, 20 दिसम्बर 2020 के समय का अवतरण
इतना अच्छा हूं अदाकार छुपा देता हूं
ग़म हज़ारों पसे दीवार छुपा देता हूं
मेरी बेचेनियां मुझ से नहीं देखीं जातीं
ख़ुद को ले जाके कहीं यार छुपा देता हूं
आज अच्छा है सवेरे से मेरा मूड बहुत
ऐसा करता हूँ कि अख़बार छुपा देता हूं
आते जाते हूए पड़ती है नज़र लोगों की
आ तुझे मैं दिल ए बीमार छुपा देता हूं
सब मेरे दोस्त तुझे दोस्त समझते हैं मेरा
जो मुझे तूने दिए ख़ार छुपा देता हूं
तुझको सच्चाई का अंजाम नहीं है मालूम
मैं तुझे मेरे क़लम कार छुपा देता हूं