भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नहीं टूटेगी ऐसी दोस्ती है / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> नहीं ट...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:51, 23 दिसम्बर 2020 के समय का अवतरण
नहीं टूटेगी ऐसी दोस्ती है
ग़मों से मेरी पक्की दोस्ती है
छुपा कर प्यास कहते फिर रहे हो
समंदर से हमारी दोस्ती है
ज़रुरत मंद बन कर देखते हैं
हमारी किस से कैसी दोस्ती है
नहीं ये पीठ में ख़ंजर नहीं ये
मेरी बरसों पुरानी दोस्ती है
मुझे रखना पड़ेगी सावधानी
मेरे दुश्मन से तेरी दोस्ती है
बदन पर अनगिनत ज़ख़्मों का मतलब
बहुत लोगों से अपनी दोस्ती है