"भ्रमवश / अजित कुमार" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार }} <Poem> ...) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 5: | पंक्ति 5: | ||
}} | }} | ||
<Poem> | <Poem> | ||
− | |||
− | |||
− | |||
− | |||
− | |||
आओ, उसे खा लें | आओ, उसे खा लें | ||
जो हमें रखने के लिए मिला था | जो हमें रखने के लिए मिला था |
20:08, 11 अक्टूबर 2008 का अवतरण
आओ, उसे खा लें
जो हमें रखने के लिए मिला था
उसे ग़लती से
तमाम लोग जीवन कह रहे थे
और सिरफिरे थोड़े-से
नारे-पर-नारा लगाए ही
चले जाते थे :
यौवन । यौवन ।
अगर एक सीढी बनाई जाय
इतनी ऊँची
जितना वह तारा है…
अगर हम उस पर चढते-चढते
कभी-न-कभी
वहाँ पहुँच जाएँ…
और चारो ओर फैला
भयंकर सुनसान पाकर
धीरे-धीरे
उतर आएँ…
शायद इसमें उतना समय न लगेगा
-न कष्ट होगा
जितना सुबह उठकर
दाँत माँजने में ।
उसी के बाद तो खाना या
चबाना है उसे,
जिसको ज़्यादातर कहते हैं जीवन ।
कुछ यौवन ।
कुछ शासन ।
क्या हो गया है
उस कुत्ते को
चीख़े ही चला जा रहा है ।
वे आएँगे :
जाल
भाले
बन्दूकें
लाठियाँ
कठघरे लिए
वे आएँगे ।
सीढी कहीं न होगी ।
और होगी तो
वह भी
भरभरा के गिर पड़ेगी ।
हम दूर-दूर फैले भयानक सुनसान में
छूट जाएँगे
-उसे भ्रमवश
कुछ लोग भले ही कुछ कह बैठें
पर
ज़्यादातर मानते हैं जीवन ।
कुछ यौवन ।
कुछ शासन ।
दो-एक अपनापन ।