भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हत्यारे / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:41, 26 जून 2021 के समय का अवतरण
मन भर
बम बरसाने के बाद
इजरायल का प्रधान
फिलिस्तीन को
कोरोना का टीका
भेंट करना चाहता है
हत्यारे
हत्यारों के प्रति
उदार हैं आज
या कि उदारता
हत्यारों की शतरंज का
मोहरा है
यह कैसा समय है
जब दुनिया भर में
हत्यारे
प्रधान हुए जा रहे
बाइडेन
पुतिन को 'हत्यारा' कहता है
और मिलकर उसे
सोने का चश्मा भेंट करता है
बाइडेन के कहे पर
इतराता
पुतिन कहता है
के इससे
उसे कोई अंतर नहीं पड़ता
कि कौन उसे क्या कहता है !