भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पीटा है जिसको वक़्त ने लोहार की तरह / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=दरिया...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:36, 9 सितम्बर 2021 के समय का अवतरण
पीटा है जिसको वक़्त ने लोहार की तरह ।
वो हो गया है वक़्त को तलवार की तरह ।।
इस तीरगी के बीच में जलता रहा है जो ।
वो शख़्स बेमिसाल है अंगार की तरह ।।
जिसने कहीं इरादतन बाँटी है रोशनी ।
उसको सज़ा मिली है गुनहगार की तरह ।।
उन रहबरों की रहबरी पे क्या गुमाँ करें ।
अपनों से बोलते जो ज़मींदार की तरह ।।
कानूनगो सुबह के उन्हें किस तरह कहें ।
उठते हैं बिस्तरों से जो बीमार की तरह ।।
मंज़िल हमारी ख़ून की गर्मी के साथ है ।
रग-रग में दौड़ती है जो रफ़्तार की तरह ।।