भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उग रहे हैं आत्मा में वन कटीले / अंशुल आराध्यम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंशुल आराध्यम |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:12, 12 सितम्बर 2021 के समय का अवतरण

उग रहे हैं आत्मा में वन कटीले
अब कहीं महका हुआ चन्दन नहीं है
कौन समझे दुख में डूबी खनखनाहट
हथकड़ी है हाथ में, कंगन नहीं है

है बहुत भयभीत कलियाँ मालियों से
डर के पथ में फूल कैसे पग उठाए
हर तरफ़ अधिकार चीलों का उजागर
किस तरह कोयल सुरीला गीत गाए
 
ले नहीं पाती हवाएँ, सांस सुख की
बाग़ मे पतझड़ तो है सावन नहीं है
कौन समझे दुख में डूबी खनखनाहट
हथकड़ी है हाथ मे, कंगन नहीं है

आत्मा विश्वास की मरने लगी अब
पास के रिश्ते भी पत्थर मारते हैं
एक आँसू को तरस जाते हैं दरिया
जब कभी ताने समन्दर मारते हैं

मेरा दुख ये है, मुझे सच बोलना है
हाथ मे लेकिन कोई दर्पन नहीं है
कौन समझे दुख में डूबी खनखनाहट
हथकड़ी है हाथ मे, कंगन नहीं है