भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जड़ दूँ एक चुम्बन / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:30, 10 नवम्बर 2021 के समय का अवतरण
जड़ दूँ एक चुम्बन
तुम्हारे माथे पर
कि सारी पीड़ा हर लू
चूम लूँ नयन और
तप्त अश्रु बूँद- बूँद पी लूँ
छीन लूँ तुम्हारे अधरों की उदासी
अधरों से छूकर
मैं इस तरह जी लूँ
कि तुम्हारा सारा दुःख
अपने भीतर समेट लूँ
ताकि तुम मुस्कुरा सको.