भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"काेई पाेखर नहीं सूखे काेई दरया नहीं सूखे / विनोद प्रकाश गुप्ता 'शलभ'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद प्रकाश गुप्ता 'शलभ' |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:22, 25 नवम्बर 2021 के समय का अवतरण

काेई पाेखर नहीं सूखे काेई दरया नहीं सूखे ,
हमारे बीच अपने पन का ये साेता नहीं सूखे ।

लबाें पर प्यार का भीगा हुआ नग़मा नहीं सूखे ,
तुम्हारी आँख में जीवित काेई सपना नहीं सूखे ।

मुझे ताबीर करनी है मेरे रंगाें की वाे बगिया ,
जहाँ बेवक़्त काेई फूल क्या , पत्ता नहीं सूखे ।

तू बादल है ताे रखना याद तेरी ज़िम्मेवारी है ,
तेरे हाेते हुए आँचल ये, धरती का नहीं सूखे ।

कड़ी है धूप अपने प्यार के साए में तुम रखना ,
मेरे मासूम अरमानाें का ये पाैधा नहीं सूखे ।

‘शलभ’ तुम दाेनाें हाथाें से लुटाना दिल की दाैलत काे ,
दुआ ये है तेरे किरदार का दरिया नहीं सूखे ।